Wednesday, 24 July 2019

हिमा दास का जीवन परिचय | Hima Das Life story In Hindi

हिमा दास का जीवन परिचय | Hima Das Life story In Hindi

हिमा दास का जीवन परिचय (Hima Das Life story in hindi, Age, Stature, 400m Gold, Family In Hindi)


भारतीय रेसर हिमा दास ने फिनलैंड देश की धरती पर नया इतिहास रच दिया है और ये हमारे देश की पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्होंने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ को प्रथम स्थान पर आकर खत्म किया है. असम राज्य के किसान परिवार से आने वाली हिमा ने साल 2017 में अपने कोच से दौड़ने की ट्रेनिंग लेना स्टार्ट किया था और बेहद ही कम समय में इन्होंने रेस में महारत हासिल कर ली.




बॉलीवुड ने 'सुपरगर्ल' हिमा दास को यूरोप में जुलाई के महीने में पांच स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए बधाई दी। अनिल कपूर, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, अनुष्का शर्मा और फिल्म निर्माता शेखर कपूर उन कलाकारों में शामिल रहे, जिन्होंने हिमा दास को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

NEW POST

ગુજરાત રાજ્ય કર્મચારીઓ નો પગાર હવે ગાંધીનગર થી થશે.

 ગુજરાત રાજ્ય કર્મચારીઓ નો પગાર હવે ગાંધીનગર થી થશે. Gujarat na karmchario no pagar havethi rajya sarkar dvara sidho khatama jama karava bab...